मोतिहारी27 मिनट पहले
कॉपी लिंक
मोतिहारी के भारत नेपाल सीमा के घोड़ासहन के जमुनिया बॉडर पर एसएसबी के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान एसएसबी के जवानों ने भारत नेपाल स्थित लक्ष्मीनिया टोला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाई। इस दौरान एसएसबी ने एक युवक के बाइक के सीट के नीचे से 12 लाख 18 हजार नेपाली रुपए के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
वहीं युवक के पास से बाइक एवम एक कीमती मोबाइल बरामद किया। बतादे कि एसएसबी 71वी बटालियन को सूचना मिली कि एक बाइक से युवक भातर से नेपाल में नेपाली रुपए के साथ जाने वाला है, इसी बीच लक्ष्मीनिया टोला के पास वाहन जांच शुरू किया गया, इसी बीच एक युवक के वाहन का जांच किया, इसी बीच उसके बाइक के सीट के नीचे से नेपाली नोट बरामद किया गया।
इस एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट दिव्यरंजन सिंह ने बताया कि युवक की पहचान कर ली गई हैं। गिरफ्तार युवक कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के महंगूआ निवासी अभिषेक कुमार जयसवाल हैं। गिरफ्तार युवक को एसएसबी के अधिकारी कैम्प में रख आवश्यक पूछताछ कर रहे हैं। आखिर किस उद्देश्य से इतनी बड़ी नेपाली रुपये की खेप को भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था, कमांडेंट ने बताया कि पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस को सौप दी जाएगी।
खबरें और भी हैं…