नालंदाएक घंटा पहले
नालंदा जिला के चण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरुत गांव में मंगलवार को साले ने बहनोई से मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। पीड़ित मुन्ना मांझी की पत्नी कमलती देवी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच बच्चे की देखभाल को लेकर कहासुनी हो रही थी। इसके बाद गुस्से में आकर पति ने उसे धक्का दे दिया जिस वजह से वह गिरकर जख्मी हो गई।
मां के साथ पति और बच्चों को घर में छोड़ वह डॉक्टर के पास दिखाने चली गई। इसके बाद उसके चचेरे भाई मिश्र मांझी ने उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। घर के बड़े सदस्यों ने बीच बचाव किया नहीं तो उसके पति की हत्या भी उसके चचेरे भाई ने कर दी।
जख्मी हालत में इलाज के लिए मुन्ना मांझी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल वह इलाजरत है। दरअसल, मुन्ना मांझी चचेरी साली की शादी में शामिल होने के लिए 2 जुलाई को ससुराल पहुंचा था। जिसके बाद बच्चों के देखभाल को लेकर पत्नी से विवाद हुआ और फिर चचेरे साले ने उसके साथ मारपीट कर दी।
चण्डी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव गई थी। जख्मी इलाज कराने बिहार शरीफ सदर अस्पताल गया हुआ है।
खबरें और भी हैं…