Breaking News
अंतरराष्ट्रीय अपराध खेल ताजा खबर धार्मिक बिहार मनोरंजन राजनीतिक राष्ट्रीय व्यवसाय

ससुराल में बच्चों की देखभाल को लेकर झगड़ा में बहनोई ने बहन को दे दिया था धक्का | In a quarrel over the care of children in the in-laws’ house, the brother-in-law pushed the sister

नालंदाएक घंटा पहले

नालंदा जिला के चण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरुत गांव में मंगलवार को साले ने बहनोई से मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। पीड़ित मुन्ना मांझी की पत्नी कमलती देवी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच बच्चे की देखभाल को लेकर कहासुनी हो रही थी। इसके बाद गुस्से में आकर पति ने उसे धक्का दे दिया जिस वजह से वह गिरकर जख्मी हो गई।

मां के साथ पति और बच्चों को घर में छोड़ वह डॉक्टर के पास दिखाने चली गई। इसके बाद उसके चचेरे भाई मिश्र मांझी ने उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। घर के बड़े सदस्यों ने बीच बचाव किया नहीं तो उसके पति की हत्या भी उसके चचेरे भाई ने कर दी।

जख्मी हालत में इलाज के लिए मुन्ना मांझी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल वह इलाजरत है। दरअसल, मुन्ना मांझी चचेरी साली की शादी में शामिल होने के लिए 2 जुलाई को ससुराल पहुंचा था। जिसके बाद बच्चों के देखभाल को लेकर पत्नी से विवाद हुआ और फिर चचेरे साले ने उसके साथ मारपीट कर दी।

चण्डी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव गई थी। जख्मी इलाज कराने बिहार शरीफ सदर अस्पताल गया हुआ है।

खबरें और भी हैं…

About the author

cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!