छपराएक घंटा पहले
छपरा के एक युवक की गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक माइक्रो फाइनेंस में बतौर फील्ड ऑफिसर काम करता था। मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया उतर टोला गांव निवासी युवक की गोपालगंज जिले के भोरे कटेया में बाइक और पिकअप वैन की टक्कर में सोमवार की शाम जान चली गई।
वह भोरे कटेया में उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस में काम करता था और वही पर बैंक के काम से क्षेत्र में निकला था। इसी बीच पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया उतर टोला गांव निवासी प्रमोद सिंह के 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह के रूप की गई।
दीपक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। पिता पंजाब में रहकर नौकरी करते हैं। मृतक दीपक मिक्रोफिनांस कंपनी उत्कर्ष में बतौर फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्यरत था। स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पोस्टमाॅर्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। मंगलवार की सुबह युवक का अंतिम संस्कार किया गया।
खबरें और भी हैं…