Breaking News
अंतरराष्ट्रीय अपराध खेल ताजा खबर धार्मिक बिहार मनोरंजन राजनीतिक राष्ट्रीय व्यवसाय

बेटे को डॉक्टर से दिखाने साले के साथ जा रहे थे, NH पर स्कॉपियो ने मारी टक्कर | Road accident in Bettiah, 3 killed including father and son

Written by cradmin

बेतिया2 घंटे पहले

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।

बेतिया में बाइक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में बाइक सवार तीन व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मामला जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के पारस मठिया चौक का है। मंगलवार सुबह बेतिया लौरिया NH पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का चक्का ब्लास्ट होने से अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पिता-पुत्र सहित मामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं सूचना पर पहुंची लौरिया पुलिस ने मृतक तीनों व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी मोहन मुखिया के 35 वर्षीय पुत्र शिव मुखिया तथा शिव मुखिया के 6 वर्षीय पुत्र दशरथ मुखिया एवं मझौलिया थाना क्षेत्र के बेखबरा गांव निवासी कैलाश मुखिया के 20 वर्षीय पुत्र लोटन मुखिया के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शिव मुखिया के 6 वर्षीय पुत्र दशरथ मुखिया का तबीयत खराब थी। इसे दिखाने के लिए शिव मुखिया और उनके साला लोटन मुखिया बाइक से बेतिया ले जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वे लौरिया के पारस मठिया चौक के समीप पहुंचे की बेतिया के तरफ से तेज रफ्तार आ रहे स्काॅर्पियो का चक्का ब्लास्ट होने से अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार तीनों की मौत हो गई है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मामले में लौरिया थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक बच्चा सही तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

About the author

cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!