पटना2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
पटना के रूपसपुर में पूर्व जिला पार्षद की संदिग्ध अवस्था में फ्लैट में मौत। रूपसपुर पुलिस ने जिला पार्षद के घर के कमरे से मंगलवार को किया उनका शव बरामद किया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर के तीसखोरा गांव के निवासी राकेश कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा केशव को पुलिस ने मंगलवार को गोला रोड स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गुड्डू शर्मा गोला रोड स्थित अपने फ्लैट में अपनी पत्नी अलका कुमारी एवं एक बटे 17 वर्ष के साथ रहते थे। परिजनों ने बताया कि उनकी एक बेटी है जो देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुड्डू शर्मा उनकी पत्नी अलका कुमारी एवं उनका एक बेटा तीनों अलग-अलग कमरे में सोए थे। सुबह 4:00 बजे जब उनके बेटे की नींद खुली तो उन्होंने अपना दरवाजा खोलना चाहा तो देखा कि उनका दरवाजा बाहर से बंद है। उन्होंने जोर जोर से आवाज लगाकर अपने मां पापा को पुकारा। इस बीच उनकी मां अलका कुमारी उठी और बेटे का दरवाजा खोलो। जब वे दोनों उठे तो दिखे की मुख्य गेट का दरवाजा खुला पड़ा है। आनन-फानन में लोग गुड्डू शर्मा के रूम में पहुंचे तो देखे गुड्डू शर्मा का शव संदिग्ध अवस्था में बेड पर पड़ा है।
परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके सर में गोली मारी गई है। अगर रात में किसी ने गोली मारी तो उसकी आवाज उनकी पत्नी और बेटे ने क्यों नहीं सुनी। परिजनों ने यह भी आशंका जताई है कि मुख्य गेट का दरवाजा खुला है इससे यह प्रतीत होता है कि किसी ने घर में रात में प्रवेश किया और घटना को अंजाम देने के बाद आराम से निकल भागा। पुलिस घटना के कारणों को तलाशने में जुट गई है।
खबरें और भी हैं…