Hindi NewsLocalBiharPatnaKnow, How You Can Check; Tier II Will Have Questions From Quantitative Ability, Statistics, General Studies And English.
पटना3 घंटे पहले
एसएससी ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वह एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच हुआ था जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे और परीक्षा में शामिल हुए थे वह वेबसाइट पर जाकर आगे की प्रक्रिया को पूरा कर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय विभाग और संगठन में काम करने का एक मौका मिलता है।
इस परीक्षा में सिलेक्ट हुए उम्मीदवार टायर 2 में शामिल होंगे। एसएससी की ओर से जारी टेंडर में आगे की परीक्षाओं के बारे में बताया गया है।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1 : सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 : वेबसाइट की होम पेज पर दिखाई दे रहे कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर 1 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : उसके बाद कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल सीजीएल वैरीयस पोस्ट के लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ को डाउनलोड करें।
स्टेप 4 : डाउनलोड किए गए पीडीएफ में सिलेक्टेड उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया गया है इसमें अपने रोल नंबर को चेक करें।
ऐसे होगी एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा
एसएससी सीजीएल टायर 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों टीयर 2 में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे। एसएससी सीजीएल 2022 की परीक्षा पैटर्न के अनुसार टीयर 2 में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, टीयर 1 की तुलना में टीटटयर 2 में प्रश्न पहले से ज्यादा कठिन होंगे। इसमें क्वालिटेटिव एबिलिटी, स्टैटिस्टिक्स, जनरल स्टडीज और अंग्रेजी से प्रश्न होंगे।
खबरें और भी हैं…