Breaking News
अंतरराष्ट्रीय अपराध खेल ताजा खबर धार्मिक बिहार मनोरंजन राजनीतिक राष्ट्रीय व्यवसाय

आंख झपकते ही चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर गिरा, सदर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती | Falling on the railway track from a moving train in a blink of an eye, admitted in critical condition in Sadar Hospital

Written by cradmin


Hindi NewsLocalBiharGopalganjFalling On The Railway Track From A Moving Train In A Blink Of An Eye, Admitted In Critical Condition In Sadar Hospital

गोपालगंज4 घंटे पहले

गोपालगंज में थावे छपरा रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया जिससे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की पहचान छपरा के मरौड़ा गांव निवासी उमेश उपाध्याय के बेटा आलोक उपाध्याय के रूप में की गई।

फिलहाल युवक का इलाज डॉक्टरों के देखरेख में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है दरअसल घटना के संदर्भ में जख्मी युवक ने बताया कि वह थावे दुर्गा मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। दर्शन कर वह वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच वह ट्रेन के गेट पर बैठा गया तभी उसका आंख झपका जिससे वह ट्रेन से सीधे तुरकान्हा के पास रेलवे ट्रैक पर गिर गया जिससे वह बुरी तरह जख़्मी होकर लहूलुहान हो गया।

मौके पर कोई नही होने के कारण वह रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। गलिमत रही कि कोई अन्य ट्रेन नही आई । वही स्कूल जा रहे बच्चो की नजर जब युवक पर पड़ी तो उन लोगो ने स्थानीय लोगो को बुलाकर उसकी मदद की। साथ ही उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फ़िलहाल युवक का ईलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

खबरें और भी हैं…

About the author

cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!