Breaking News
अंतरराष्ट्रीय अपराध खेल ताजा खबर धार्मिक बिहार मनोरंजन राजनीतिक राष्ट्रीय व्यवसाय

भाभी को मायके छोड़कर घर लौट रहा था बाइक सवार युवक, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा | The bike rider was returning home after leaving the sister-in-law, the uncontrolled tractor trampled

Hindi NewsLocalBiharSiwanThe Bike Rider Was Returning Home After Leaving The Sister in law, The Uncontrolled Tractor Trampled

सीवान4 घंटे पहले

सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के फरछुआ गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 26 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के भटनी जिला के रहने वाले मोतीपुर गांव के राजा टोला निवासी 26 वर्षीय हरिकेश पटेल के रूप में हुई है।

युवक अपनी बाइक से भाभी को छोड़ने के लिए उनके मायके सीवान के आंदर आया हुआ था। भाभी को छोड़कर वापस अपने घर उत्तर प्रदेश लौट रहा था। इसी बीच मैरवा थाना क्षेत्र के फरछुआ गांव के समीप सड़क पर मिट्टी गिरा रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया।

घटना में बाइक सवार युवक अपनी बाइक सहित उछलकर दूर जाकर गिरा। इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके पर अपने ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मृतक के परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हरिकेश पटेल का 3 माह पूर्व ही शादी हुआ था। उसकी मौत की सूचना के बाद मृतक की पत्नी समय पूरा परिवार के लोग सदमे में है।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची मैरवा थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर फरार युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही ट्रैक्टर को जप्त कर थारे लाई है। इधर, मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक को गिराफ्तार कर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं…

About the author

cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!