Breaking News
Uncategorized बिहार

रात्रि चौपाल के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में दृढ़ संकल्पित स्टेट बैंक

संवाददाता :आदित्य अंकुर
लोकेशन : भोजपुर  में रात्रि चौपाल के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक भोजपुर ने लोगो के दिल में अपना जगह बना लिया । रात्रि चौपाल बड़हारा प्रखंड के मठवालिया मध्य विद्यालय के प्रांगण के आयोजित किया गया था ।कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक एव मुख्य प्रबंधक द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को संपर्क स्थापित कर उन्हे सरकार के सभी योजनाओं से अवगत कराना है । कार्यक्रम में शरीक क्षेत्रीय प्रबंधक मयंक शेखर ने बताया की हमारा देश किसानों का देश है । जहां देश का सबसे बड़ी आबादी रहा करता है । दिन के उजालों में हमारे किसान खेतों में कार्य करते है समय के अभाव में बैंक नही जा पाते इसलिए सरकारी योजना का लाभ इन्हे नही मिल पाता । देश के अब्बल बैंको में भारतीय स्टेट बैंक किसानों के पास जाकर सरकारी योजना से अवगत कराने का कार्यक्रम किया गया है । इसी कार्यक्रम के तहत हम सभी बड़हरा के मठावलिया स्कूल के प्रांगण में चौपाल लगाए है । मुख्य प्रबंधक सुजीत वर्मा ने चौपाल के माध्यम से किसानों से बातचीत करते हुवे कहा की आपसभी को सरकारी योजना जैसे किसान सम्मान योजना ,केसीसी लोन,सुकन्या समृद्धि योजना ,ट्रैक्टर लोन ,गोल्ड लोन,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,दुर्घटना योजना ,अटल पेंशन सहित कई योजनाओं के विषय में बताया असिस्टेंट मैनेजर सतेंद्र कुमार ने किसानों से अपील करते हुवे कहे की जिनका सिविल स्कोर खराब है वे अपना सिविल स्कोर में सुधार जरूर लाए ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके । कार्यक्रम में मठवालिया स्कूल के बच्चो के लिए भी स्टेट बैंक ने सीएसआर फंड के तहत 200 बच्चो को टिफिन बैग वितरण किया गया । साथ ही स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया   

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!