संवाददाता _रंजीत रंजन श्रीवास्तव
लोकेशन _पटना
टी एन मिश्रा विंध्याचल चौबे स्मृति सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेन्ट आज से पटना हाई स्कूल मैदान में सुरु हुआ, कार्यक्रम का उदघाटन वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ चक्रवर्ती और बिपिन सिंह कार्यकारी अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बिहार ने किया उक्त मौके पर टी एन मिश्र के बड़े पुत्र शिक्षाविद सह समाजसेवी रमेश मिश्र ओर छोटे पुत्र पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सह कमेंटेटर सुरेश मिश्र पिंकू, बिंध्याचल चौबे के सुपुत्र एवम गूंज के संयोजक शिवजी चतुर्वेदी, विवेकानंद केंद्र के राहुल राय, सॉफ्टबॉल क्रिकेट के सचिव ज्योति कुमार, सहायक निदेशक बी सेक्स आलोक सिंह, बिहार सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शशि आनंद, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और सॉफ्टबॉल की पदाधिकारी मिताली मित्रा, प्रोफेसर सुहेली मेहता, बी सी ए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, मधु शर्मा, राहुल सिंह, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे, पहला मैच पटना और जहानाबाद के बीच खेला गया जिसमें पटना के रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 130 रन बनाए जबाब में जहानाबाद की टीम 89 रन पर आउट हो गई और पटना 41 रनों से विजयी हुआ जबकि दूसरे मुक़ाबले में गोपालगंज की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में आरा को 2 विकेट से हराया, आरा की जीत लगभग नंदकिशोर सुनिश्चित कर चुके थे पर कीपर की गलती से आरा को प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा आरा पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए जिसे गोपालगंज की टीम में आखरी गेंद पर बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच सौरभ को दिया गया।
कल का मैच पटना और गोपालगंज के बीच होगा इसकी जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सुरेश मिश्रा पिंकू ने दी