भोजपुर जिले में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवारा चलेगा। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन भोजपुर जिला अधिकारी राजकुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान जिला अधिकारी ने बताया कि आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवारा का शुभारंभ किया गया है। परिवार नियोजन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसके बावजूद भी हमें और बेहतर ढंग से कार्य करने की जरूरत है। वहीं जिला अधिकारी ने परिवार नियोजन सबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।