Breaking News
Uncategorized

टी एन मिश्रा विंध्याचल चौबे स्मृति साॅफ्ट बॉल पर कब्जा किया पटना,9 विकेट से किया जीत हासिल

Written by aakharprahari

संवाददाता –मिथिलेश मिश्रा

लोकेशन — पटना

स्व टी एन मिश्रा एवं विंध्याचल चौबे स्मृति सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल आज पटना हाई स्कूल मैदान में शुरू हुआ। पहला मैच पटना और गोपालगंज के बीच खेला गया। पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 126 रन बनाए । जबाब में गोपालगंज की टीम 92 रन पर आउट हो गई और पटना 34 रनों से विजयी हुआ जबकि दूसरे फाइनल मुक़ाबले में पटना 11 ने गोपालगंज 11 की टीम को 9 विकेट से हराया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रंजय रॉय को दिया गया। पुरस्कार वितरण वरिष्ठ क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, बिपिन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन, स्व टी एन मिश्र के बड़े पुत्र शिक्षाविद सह समाजसेवी रमेश मिश्र ओर छोटे पुत्र पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सह कमेंटेटर सुरेश मिश्र पिंकू, स्व बिंध्याचल चौबे के सुपुत्र एवम अंतर्राष्ट्रीय संस्था गूंज के स्टेट हेड शिवजी चतुर्वेदी, सॉफ्टबॉल क्रिकेट के सचिव ज्योति कुमार, आलोक सिंह, इत्यादि के द्वारा किया गया। खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप जूते और टी शर्ट दिए गए!मैन ऑफ द मैच को चश्मा और मन ऑफ द सीरीज को चांदी का लक्ष्मी गणेश की मूर्ति दी गई
k
खिलाडियों और आयोजकों को संबोधित करते हुए बिपिन सिंह ने कहा कि खेलों से आपसी प्रेम और सौहार्द का माहौल पैदा होता है। खेलों में हार और जीत को लेकर आपसी विवाद और मनमुटाव नही होना चाहिए वहीं शिवजी चतुर्वेदी ने कहां कि खेल का उद्देश्य अपनी प्रतिभा को निखारना तथा खिलाडियों को उत्साहित करना होना चाहिए। खेल एक ऐसा माध्यम है जो सामाजिक मजबूती प्रदान करता है। इस मौके पर राहुल कुमार गौतम, मनीत कुमार, मनीष प्रकाश, अरुण उपाध्याय सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

 

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!