Breaking News
Uncategorized बिहार राष्ट्रीय

भारत भूषण सम्मान से सम्मानित होंगे डा• फरीद

संवाददाता रंजीत रंजन श्रीवास्तव

लोकेशन आरा

आज के समय में जिस उम्र में युवा शिक्षा का मतलब सिर्फ नौकरी तक ही सीमित समझते हैं वहीं भोजपुर जिले के पुरदिलगंज निवासी डॉ फ़रीद खान शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।

आखर प्रहरी से खास बातचीत के दौरान डॉ खान ने बताया कि हाल में ही उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉक्टरेड की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था ।अब उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ सम्मान भारत भूषण से चार सितंबर को भोपाल में सम्मनित किया जाएगा। ये सम्मान भारत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को अलग अलग कार्य क्षेत्र में दिया जाता है । आपको बताते चले डॉ फ़रीद सम्मनित होने के बाद भोजपुर जिले के एकमात्र व्यक्ति होंगे ,जिन्हे इस सम्मान से नवाजा गया है। इस सम्मान को अभी तक भोजपुर जिले में किसी को नहीं दिया गया है ।और पृरे बिहार में सबसे कम उम्र के सम्मनित होने वाले पहला व्यक्ति बन जाएंगे । उत्कृष्ट कार्य क्षेत्र में अव्वल आने व्यक्तित्व को ये सम्मान नेशनल एन्टी हरसेमेंट की तरफ से दिया जाता है।

डॉ फ़रीद से बातचीत में उन्होंने बताया कि जिंदगी में बहुत सारे उतार चढ़ाव आएं लेकिन उन्होंने शिक्षा का साथ कभी नहीं छोड़ा ,उन्होंने इसका श्रेय अपनी छोटी बहन जो लॉ की छात्रा हैं और अपने बड़ी बहन और अपने जीजा जुनैद आलम को दिया जिन्होंने पढ़ाई में हमेशा मेरा साथ दिया,अंत मे डॉ फ़रीद ने कहा कि शिक्षा ही वो हथियार है जिसके मदद से हम अपने अधिकार को प्राप्त मार सकते हैं और समाज की कुरूतियों को दूर किया जा सकता है

 

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!