Breaking News
धार्मिक

गुरु पूर्णिमा महर्षि वेद व्यास के जन्मदिन पर मनाया जाता है -अजीत मिश्रा

Written by aakharprahari

संवाददाता – सुरेश मिश्रा

लोकेशन – पटना

विवेकानंद शाखा पटना द्वारा गुरु पूर्णिमा एवम् मातृ पूजन का आयोजन पाटलिपुत्र में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अजीत मिश्रा सहायक महाप्रबंधक (सेवा निवृत) एसबीआई बैंक , जिन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा महर्षि वेद व्यास के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है l महर्षि वेद व्यास ने वेद को संरक्षित करने के लिए उन्होंने इसका तंत्र विकसित किया जो परिवारों के माध्यम से गुरु शिष्य परम्परा के रूप में अक्षुण रखा l उपवेद के रूप में आयुर्वेद, धनुर्वेद आदि को भी संरक्षित किया l 18 पुराणों, महाभारत की रचना भी की गयी ताकी इन वेदों को सरलता से जनमानस को समझने के लिए रचना की । भारत अपने ज्ञान के लिए दुनिया में विख्यात रहा है, यहां सबसे प्राचीन विश्विद्यालय और अखंड ज्ञान ज्योति रही। नालंदा , विक्रमशिला विश्वविद्यालय इसके जागृत उदाहरण है । गुरु स्तोत्र का पठन राम कृपाल केंद्र के जीवनवर्ती( लाइफ वर्कर ) कार्यकता के द्वारा किया गया है, कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी मां का विधिवत पूजन किया गया और मां के महत्व को भी बताया गया और अपने पुरातन संस्कार से अवगत कराया गयाl कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति सुधीर अम्बष्ट प्रांत प्रमुख , ज्ञानेश्वर शर्मा प्रांत सह व्यवस्था, शिखा सिंह परमार नगर संचालक, सुलेखा कार्यपद्धति प्रमुख अन्य कार्यकता रूपा, आदित्य, सुभाषिनी दीदी , मंजू , अरविंद आदि के सहयोग से सफल हो सका।

 

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!