संवाददाता – चंदन सिंह
लोकेशन – आरा
सावन माह की पहली सोमवारी के दिन भी नगर निगम का नाला मंदिरों के आसपास बहता नजर आया ।
श्रद्धालुओं और भक्तो को इससे काफी परेशानी हो रहा है। आरा रमना मंदिर प्रांगण के पास भी नाला का पानी बहने से आम आवाम परेशान थे । सुबह के वक्त रमना मैदान पार्क के तरफ से मॉर्निंग वॉक करने गए अधिवक्ता अमित कुमार बंटी ने देखा की मंदिर परिसर के आसपास नाले की गंदी पानी बह रहा है ।
अधिवक्ता अमित कुमार बंटी ने इसकी सूचना नगर निगम के कर्मचारी प्रेम मिश्रा को दूरभाष से दिया । आनन फानन में त्वरित करवाई करते हुवे नगर निगम के प्रेम मिश्रा ने सफाई निरीक्षक अमर को जिम्मेवारी दिया। सफाई कर्मचारी ने काफी मशक्कत कर हनुमान मंदिर के आसपास जाम नाले को दुरस्त कराया ।