संवाददाता:- अंकुर आदित्य (आरा)
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ भोजपुर इकाई के तरफ से संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु के नेतृत्व में संघीय पदाधिकारी उदवंतनगर के बामपाली पहुंचकर मृत शिक्षिका जहाँ आरा के परिजन से मुलाकात की l
वे उर्दु प्राथमिक विद्यालय बामपाली में कार्यरत थी l मंटु ने बताया कि शिक्षिका जहाँ आरा के पहले से ही तीन पुत्री थीl इस बार भी उनको पुत्री ही प्राप्त हुईl पति मुन्ना अंसारी गड़हनी में नियोजित शिक्षक हैl संघ के सदस्यों ने परिवार को सांत्वना देते हुए हर समय सहयोग करने का आश्वासन दिए lजिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण मुआवजा की राशि एवं अनुकम्पा का लाभ नही मिल रहा हैl जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अहसन सर से दुरभाष पर बात कर मृत शिक्षिका के बकाया राशि की भुगतान करने की मांग की l इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद,उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान,मीडिया प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय,जगदीशपुर महासचिव चन्द्रदेव कुमार सिंह,जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार,शिक्षक अशोक कुमार, हरेन्द्र कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे।