Breaking News
ताजा खबर

भोजपुर में अवैध बालू ढुलाई ओवरलोडिंग पर ठोस निर्णय शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक ही आवागमन

संवाददाता : अरविन्द कुमार

लोकेशन :- कोइलवर

आरा :अवैध बालू उत्खनन और बेतहाशा सडको पर बालू ढुलाई से आवागमन ठप से हो गया था । ट्रक एसोसिएशन के लोगो द्वारा भी पासिंग और अवैध ओवर लोडिंग के खिलाफ लगातार मुहिम चल रहा था । भोजपुर जिला प्रशासन ने कोइलवर थाना में एक बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिया है । सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ट्रक द्वारा बालू ढुलाई का कार्य या आवागमन नही होगा । पकड़े जाने पर सख्त करवाई के साथ कई कानूनी प्रक्रिया से ट्रक मालिको को उलझना पड़ेगा ।

भोजपुर जिले में छपरा की तरफ से खाली आने वाले ट्रकों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। अब नए नियम के अनुसार मनभावन मोड़ से खाली ट्रकों के सकड्डी होकर चांदी की तरफ जाने पर रोक है। खाली ट्रक अब कोईलवर पुराना पुल होकर सकड्डी, चांदी, संदेश और सहार की तरफ जाएंगी। इसके साथ ही दिन या रात में ट्रैफिक व्यवस्था पर कड़ाई से निगरानी रखने के लिए संदेश थाना क्षेत्र से लेकर बड़हरा थाना क्षेत्र तक नए दर्जनों पुलिस बल को तैनात करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा प्रत्येक क्षेत्र में दो से तीन स्पेशल बाइक पुलिस भी रखने पर सहमति बनी है। छपरा प्रशासन से डोरीगंज के पास लगने वाले जाम से निजात पाने की कवायद तेज करने के साथ भोजपुर से जाने वाली ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों को तेजी से लाने और पटना प्रशासन से बिहटा आईआईटी के पास लोड गाड़ियों को रोक-रोक कर कोईलवर की तरफ भेजने का अनुरोध किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की इस कवायद के बाद जाम से निजात मिलने की एक बार फिर संभावनाएं बढ़ गई है।

नए नियमों को डीएम और एसपी से सहमति मिलते ही एक-दो दिनों में लागू कर दिया जाएगा। बैठक में पटना सिटी वेस्ट के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, दानापुर एसडीएम प्रदीप सिंह, दानापुर एसडीपीओ इमरान मसूद, आरा सदर एसडीएम लाल ज्योतिनाथ शाहदेव, आरा एएसपी हिमांशु, छपरा सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह और छपरा एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह के अलावा कोईलवर, बड़हरा, चांदी, गीधा, संदेश बिहटा समेत तीनों जिलों के सीमाई इलाकों वाले थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ मौजूद थे।

ओवरटेक करने वाली वाहनें होंगी जब्त, लगेगा जुर्माना सड़कों पर परिवहन के दौरान किसी भी वाहन के द्वारा यदि ओवरटेक किया जाता है तो उसे गश्ती करने वाली पुलिस तत्काल पकड़ कर उस पर जुर्माना लगाएगी। इसे लेकर स्थानीय थाने के अलावे जिला परिवहन पदाधिकारी को भी इसे कड़ाई से लागू कराने का निर्देश दिया गया है। जाम की सबसे बड़ी समस्याओं में ओवरटेक की समस्या भी शामिल हैं। चांदी बाजार से हटेगा अतिक्रमण, सीओ को मिला निर्देश जिले में बड़हरा, कोईलवर, नासरीगंज मुख्य मार्ग पर बालू समेत अन्य वाहनों के परिवहन के दौरान चांदी बाजार में लगा अतिक्रमण भी एक बड़ी समस्या बन गई है।

अतिक्रमणकारियों को अविलंब हटाने का निर्देश आरा सदर के एसडीओ ने कोईलवर अंचलाधिकारी और स्थानीय थाने की पुलिस को दिया है। ट्रैफिक नियम में बदलाव . सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बालू लोड वाहने नहीं चलेंगी।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!