Breaking News
ताजा खबर

भोजपुर में फर्जी पंचायत शिक्षकों में हड़कंप संदेश थाना में प्राथमिकी दर्ज

Written by aakharprahari

आरा कार्यालय

भोजपुर में निगरानी अन्वेषण विभाग की टीम ने अवैध तरीके से शिक्षकों की बहाली पर प्राथमिकी दर्ज करना शुरू कर दिया है । संदेश थाना में आज नियोजित शिक्षक जांच में प्रतिनियुक्त पुलिस निरीक्षक अरुण पासवान संदेश पंचायत पहुँचे । जांच प्रक्रिया में संदेश पंचायत में प्रतिनियुक्त शिक्षक की जांच किया गया जिसमें जांच के दौरान अवैध तरीके से प्रतिनियुक्त पंचायत शिक्षक दिनेश चौबे को पाया गया ।इनके बिरुद्ध में संदेश थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया ।

आपको बताते चले पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर निगरानी विभाग करीब छह वर्षो से शिक्षकों के नियोजन से संबंधित प्रमाण पत्र से लेकर अन्य कई बिन्दुओ की जांच कर रहा है । इस सिलसिले में कई प्रखंडों से शिक्षकों के फील्डर उपलब्ध नही होने की स्थिति में निगरानी विभाग को जांच में कठिनाई हो रही है । हालांकि निगरानी विभाग के कड़े आदेश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आकर सभी प्रखंडों के बीइओ को पत्राचार कर संबंधित नियोजन इकाई से समन्वय बनाकर शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध कराने को कहा था । निगरानी विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर शिक्षकों के नियोजन से संबंधित प्रमाण पत्र व नियोजन के समय बरती गई अनियमितता उजागर होने पर उन शिक्षकों के विरुद्ध धोखाधड़ी का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है । आज उसी तर्ज पर निगरानी विभाग की टीम भोजपुर के संदेश प्रखंड पहुँची । जांच के दौरान शिक्षक दिनेश चौबे के विरुद्ध फर्जी पंचायत शिक्षक मामला उजागर हुआ । इनके बिरुद्ध में संदेश थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया है ।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!