नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने एसी-3 इकोनोमी टिकट को सस्ता कर दिया है ।बेडिंग रोल भी अब मिलेगा । वुधवार से यानी आज से लागू हो जाएगा । आपको बताते चले सितंबर 2021 एसी-3 टियर इकॉनामी क्लास महंगी किया गया था ,जिसके कारण आम यात्रियों के जेब पर असर पड़ रहा था ।भारतीय रेलवे ने एसी-3 इकोनोमी यात्रियों के लिए आज से बड़ा बदलाव कर दिया है। आज से इस श्रेणी में सफर करनेवाले यात्रियों को एससी-3 टियर की तुलना में कम किराया देना होगा। सितंबर 2021 में एसी -3 इकोनोमी तथा एसी -3 टियर का किराया दोनो को एक समान कर दिया गया था । लेकिन रेलवे ने बदलाव करते हुवे इकोनोमी टिकट का किराया लगभग 70 रुपये काम कर दिया है ।
पहले टिकट करा चुके यात्रियों को रिफंड किया जाएगा
रेलवे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिन यात्रियों ने पहले ही आज से आगे की डेट के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुकिंग की है, उन्हें नई दरों के हिसाब से पैसा रिफंड किया जाएगा। हालांकि काउंटर के जरिए ऑफलाइन टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों को बचा हुआ पैसा वापस लेने के लिए अपने टिकट के साथ फिर से बुकिंग काउंटर जाना पड़ेगा
सामान्य एसी -3टीयर से ज्यादा सीटें
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नॉर्मल थर्ड AC कोच में 72 बर्थ (सीट) होती हैं, जबकि AC-3 इकोनॉमी कोच में 80 बर्थ होती हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि नॉर्मल थर्ड AC कोच की तुलना में AC इकोनॉमी कोच में बर्थ की चौड़ाई थोड़ी कम होती है।
क्या है AC-3 इकोनॉमी कोच?
लखनऊ स्थित रेलवे के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) ने AC-3 इकोनॉमी क्लास के कोच तैयार किए थे। यह स्लीपर क्लास का एडवांस वर्जन है। AC-3 इकोनॉमी कोच स्लीपर की तुलना में ज्यादा आरामदायक और सुविधाओं से लैस है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) अहमदाबाद ने देश के लोगों की ट्रैवलिंग हैबिट पर रिसर्च कर किताब तैयार की थी।
इस किताब में सफर के दौरान लोगों की जरूरतों का जिक्र है। इसी रिसर्च को ध्यान में रखकर नए कोच डिजाइन किए गए हैं। कोच का लेआउट स्लीपर कोच की तुलना में काफी अलग है। इनकी फिनिशिंग भी काफी लग्जरी है।