Breaking News
राष्ट्रीय

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, विपक्ष में रोष, कांग्रेस बोली- लड़ाई जारी रहेगी

भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बिरेन्द्र मिश्रा ने केंद्र सरकार और राहुल गांधी जी के गुजरात के एक सिविल कोर्ट के द्वारा दो साल कि सजा सुनाई जाने पर विरोध जाताते हुए कहा की राहुल गांधी जी देश के ईमानदार नेता है उनके आवाज को दबाने और उन्हें डराने का प्रयास किया जा रहा है उनके चुनौतियां से सरकार और भाजपा दोनों डरी हुई है।

आपको बताते चले राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान के लिए दोषी माना था. कोर्ट ने राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया था. इसके साथ ही अदालत ने उन्हें जमानत दे दी और 30 दिनों के लिए सजा को निलंबित कर दिया ताकि वह उन्हें हाईकोर्ट में अपील करने की अनुमति मिल सके.

आज देश मे लोकतन्त्र खतरे में है।विपक्ष की आवाज को दबाई जा रही है ।अडाणी के खिलाफ आवाज उठाने वाले हमारे माननीय नेता राहुल गाँधी को तंग किया जा रहा है ।केन्द्र सरकार एवं भाजपा के द्वारा उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है ।कांग्रेस पार्टी लगातार संसद में यह मांग करती आ रही है की स्टेट बैंक आफ इडिया,भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा 50000 करोड रूपया अडाणी को दिया गया ,साथ ही राहुल गाँधी जी ने संसद में अपने संबोधन मे सरकार से सवाल पुछा था की प्रधान मन्त्री और अडाणी में क्या रिश्ता है ।अडाणी को ही आस्ट्रेलिया,श्री लंका,बांगलादेश सहित कयी देशों में उधोग लगाने एवं भारतीय रक्षा विभाग मे उन्हे कैसे काम दिया गया ।इन्ही सब मांगो की जांच के लिए जे पी सी की माँग की जा रही है,लेकिन सरकार जे पी सी की जांच से भाग रही है ।देश की जनता यह जानना चाहती है की मोदी जी इससे क्यो डर रहे हैं और देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष पर अपने एजेंसियों के माध्यम से उन्हे परेशान किया जा रहा है,लेकिन हम कांग्रेस पार्टी अडाणी के मुद्दे पर जब तक जे पी सी गठन नही होगी,जब तक निष्पक्ष जांच नही होगी और जब तक अडाणी को गिरफ्तार नही किया जाता है तब तक हम संसद से लेकर सडक तक आन्दोलन करते रहेंगे ।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!