संवाददाता : नीतीश भारद्वाज
लोकेशन : जगदीशपुर
इचरी नरसंहार के काले धब्बे से निजात मिलने के बाद श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को क्षेत्र की जनता में खुसी की लहर है । भोजपुर जनपद की जनता कोर्ट की फैसले के बाद मिठाई बाट कर ऊना खुसी इजहार कर रही है ।
आयर थाना कांड संख्या 41/93 के आरोपी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा थे । लेकिन 30 साल बाद आरा कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसल के बाद श्रीभगवान सिंह को बरी कर दिया ।कोर्ट के फैसले आते ही क्षेत्र की जनता के बीच खुसी का रुझान दिखाई देने लगा है । शाहपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बिहिया में जदयू नेता सह जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो के नेत्तृत्व में पटाखे फोड़े गए और मिठाईयां बांटी गई। जदयू नेता लाल बहादुर महतो ने कहा कि पूर्व में भी पुलिस पदाधिकारीयो द्वारा जांच कर हमारे नेता श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को दोष मुक्त कर दिया गया था पर कुछ लोग के प्रयास से आदलत द्वारा संज्ञान ले लिया गया था और पुनः न्याय कि जीत हुई ।
आरा न्यायलय द्वारा पूर्व मंत्री को बरी किया गया है इस दौरान श्री महतो के साथ पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार शर्मा पंचायत समिति प्रतिनिधि सरफराज खान पंचायत समिति प्रतिनिधि निर्मल यादव, विजयमल यादव, नागेंद्र सिंह कुशवाहा, सतेंद्र कमकर, बिरेंद्र कुशवाहा, फादर यादव, संजय कुशवाहा, सोनु कुशवाहा, तेज नारायण सिंह, मनोज यादव समेत काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे।