संवाददाता :- जगरनाथ त्रिपाठी
लोकेशन : भोजपुर
भोजपुर के चौरी थाना क्षेत्र स्थित बाबुबाँध गांव में अमित नामक ब्यक्ति को गले मे फंदे डालकर हत्या करने की मामला सामने आया है । घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार बाबुबाँध स्कूल में बीती रात्रि निरंजन पाल के यहां बारात आया था । बारात को स्कूल में ठहराया गया था । जिस स्कूल में बारात को ठहराया गया था उसी स्कूल में अमित कुमार पिता दशरथ कुमार को किसी ने गले मे फंदे डालकर हत्या कर दिया है । युवक को स्कूल के किसी कमरे की खिड़की के ग्रिल से बांधकर गले मे फंदे डाला गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार के परिजन जब रात्रि में अमित कुमार को अपने घर मे नही देखा तो खोजबीन शुरू किया । सुबह में गांव के ही किसी ने बताया कि अमित कुमार को किसी ने गले मे फंदा डालकर खिड़की से बांध दिया है । आनन फानन में परिजन स्कूल पहुँचे तथा पुलिस को सूचना दिया । घटनास्थल पर सूचना मिलते ही चौरी थाना पहुँच चुकी है और जांच में जुट चुकी है । हालांकि इस मामले में अभी भी पुलिस कुछ भी नही कह रही है ।
मौत के पीछे का रहस्य
ग्रामीणों की माने तो अमित कुमार की हत्या किया गया है वही गांव में चर्चा है कि अमित कुनार ने आत्महत्या कर लिया है । बहरहाल घटनास्थल पर जांच में पहुँची पुलिस तथा पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा की अमित कुमार की हत्या हुई है या उसने खुद खुदकुसी किया है ।