Breaking News
Uncategorized

सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसे में कार में सवार बैंक मैनेजर की हुई मौत चार लोग जख्मी

सीतामढ़ी: जिले के पुपरी सुरसंड हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई ,जिसमे बछारपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी है. मृतक की पहचान बिहार के मधेपुरा जिले के लालू कुमार के रूप में हुई है .,जो बैंक मैनेजर थे .

वही सभी घायलों को इलाज के लिए आनन फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है .जिनकी स्थिति भी बेहद गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल बड़े हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि ट्रक पुपरी से सुरसंड की तरफ जा रही थी जबकि बैंक मैनेजर अपनी कार से सुरसंड से लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार कार की टक्कर सामने से आ रही ट्रक से हो गई. घटनास्थल पर ही बैंक मैनेजर की मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दो वाहनों की रफ्तार अधिक थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है .फिलहाल घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों की भी मौके पर इकट्ठा हो गई है।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!