Breaking News
राजनीतिक

भागलपुर पहुंचे सामाजिक कल्याण मंत्री मदन साहनी भाजपा पर किया तंज ठीक है

कर्पूरी ठाकुर संवाद को लेकर सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन साहनी भागलपुर पहुंचे. आपको बताते चलें आज बांका में कर्पूरी ठाकुर संवाद आयोजित करने का कार्यक्रम रखा गया था इस दौरान भागलपुर अतिथि कक्ष में एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा की 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकेगी और इंडिया एलाइंस सत्ता पर काबिज होगा. वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ वायदे करने का काम करती है. जमीनी स्तर पर उनसे कोई काम नहीं हो पाता है. जनता समझदार है. अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है.

 

वहीं उन्होंने राजद सांसद मनोज झा के ठाकुर वाले कविता के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा की यह कोई मसला नहीं है. इसको तूल देने जैसा कोई बात नहीं है. इसमें ऐसा कुछ नहीं कहा गया है. जो राजपूत इसे अपने आन पर ले लिए हैं.

 

वहीं उन्होंने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी पर कटाक्ष करते हुए कहा की वह भारतीय जनता पार्टी में ही रहेंगे. किसी भी हालत में इंडिया अलायंस में वह आने वाले नहीं हैं. जबकि उन्हें पता है कि हमारा आरक्षण तभी मिलेगा. जब इंडिया एलाइंस की सरकार बनेगी. बिहार की सियासी राजनीति में जैसे-जैसे 2024 की चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बयान बाजी की उबाल देखने को मिल रहा है आने वाले वक्त में दिखाई देगा इंडिया वर्सेस भारत का पहला कितना बड़ा राजनीतिक खेल खेलेगा

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!