Breaking News
बिहार

बिहार की बेटी करेगी देश का नेतृत्व

कटिहार के मनिहारी के दक्षिणी कांटाकोष पंचायत की रहने वाली श्रेया पांडेय ने महज 17 वर्ष को उम्र वो मुकाम हासिल किया है जो आने वाली पीढ़ियों को अवश्य हीं प्रोत्साहित करेगा ,दक्षिणी कांटाकोष के स्वर्गीय परमहंस पांडेय की पोती श्रेया को मिस टीन ऑफ द यूनिवर्स 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका स्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन दिल्ली के बैनर तले मिला है.

बताते चलें की मिस टीन ऑफ द यूनिवर्स 2024 की मेजबानी भारत करने जा रहा हैं जहां विश्व के कई देशों से प्रतिभागी भारत आएंगी जहां श्रेया पांडेय भारत की ओर से प्रतिभागी के रूप में भाग लेंगी,बताते चलें की श्रेया अपनी पढ़ाई हैदराबाद के पल्लवी मॉडल स्कूल अलवाल से वाणिज्य संकाय से इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिसेज के साथ कर रहीं हैं और 12वीं की परीक्षा देने वालीं हैं ,उन्होंने इसके पहले ‘ मिस टीन इंडिया साउथ 2023’का खिताब अपने नाम किया था,श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय भारतीय सेना में कार्यरत अपने पिता सूबेदार संतोष पाण्डेय एवं माता प्रिया पांडेय को देते हुए कहा की मुझे इस मुकाम को हासिल करने में मां और पापा ने काफी प्रोत्साहन और साथ दिया हैं उन्होंने मेरी प्रतिभा को पहचाना और मुझे मेरे वांछित लक्ष्य की ओर बढ़ने में मेरी सहायता की ,इस प्रतियोगिता को जीतकर मैं निश्चित रूप से अपने देश और अपने जिले का नाम रौशन करूंगी ,बताते चलें की ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से इतर श्रेया अपनी सभ्यता संस्कृति से काफी जुड़ाव रखती हैं वो लोक आस्था का महापर्व मनाने अपने पैतृक गांव दक्षिणी कांटाकोष आई हुई हैं जहां वो अपनी मां दादियों एवं अन्य महिलाओं के साथ छठ के गीत गाती हैं ,पकवान बनाती हैं और पूजा की तैयारियों में सबका हाथ बटाती हैं साथ हीं गांव की अन्य लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती हैं और बताती हैं कि कैसे परिवार के एक महिला के शिक्षित हो जाने से पीढ़ियां शिक्षित हो जाती हैं श्रेया ने स्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन दिल्ली के फाउंडर सौरव आनंद,नेशनल डायरेक्टर आकांक्षा ठाकुर और स्माइल एक्सपर्ट डॉक्टर सागर अभिचंदानी को उनपर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया ,उन्होंने बताया की वो मॉडल एवं अभिनेत्री सुष्मिता सेन को अपना आदर्श मानती हैं ,वहीं बेटी के सफलता से उनके माता पिता और गांव वाले काफी खुश हैं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ,उनके नाना नाना सियाराम दुबे पूर्व सेना,, मामा अरविंद दुबे,छोटे दादाजी जयनारायण पांडे,
दीनानाथ पांडे,रामनारायण पांडे,अमर नाथपांडे गणेश पाण्डेय,उमाशंकर पांडे,कृष्णबिहारी पांडे,सार्थक पांडे भाई,शिवगोपाल पांडे,संजय पांडे,जयनारायण पांडे,उदयनारायण मिश्रा ने उनकी सफलता पर खुशी जाहिर की और सफलता की अग्रिम शुभकानाए श्रेया को दीं।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!