Breaking News
बिहार

रोहतास के दावथ थाना पुलिस ने चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियान

दावथ प्रखंड अंतर्गत दावथ थाना पुलिस ने जिला प्रशासन के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया । अपराधियो ऑयर नकेल कसने के लिए रोहतास पुलिस अब कयमर कस ली है । रोहतास के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया गया । उसी कड़ी में दावथ थानाध्यक्ष कृपाल ने बताया कि इस अभियान के तहत दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान
वाहनों का कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट डिक्की जांच, इत्यादि पर विशेष नजर रखी गई।

इस चेकिंग अभियान में 14 मोटरसाइकिल से 13500 जिसमें नगद 2500 व पेन्डिगं 11 हजार रुपए था। मौके पर एसआई समीर सिंह, जितेन्द्र कुमार, सुनील सोलंकी,तिल्ला उरांव,ददन राम, व एसआई अलका कुमारी मौजूद थी।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!