Breaking News
ताजा खबर

IPS राकेश दुबे को राज्य सरकार ने किया निलंबन मुक्त,बालू के अवैध खनन और बालू माफियाओ से साठ गांठ का लगा था आरोप

संवाददाता :- मुन्नी कुमारी

★ बालू माफियाओं के साथ साठ गाँठ रखने का लगा था आरोप

★भोजपुर के एसपी रहने के दौरान लगा था आरोप , तीन साल से थे निलंबित

 

पटना : राज्य सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राकेश कुमार दुबे को निलंबन मुक्त कर दिया है. इस बाबत गृह विभाग से संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है.

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राकेश कुमार दुबे लगभग पौने तीन वर्षो से निलंबित थे. भोजपुर के एसपी रहने के दौरान उनपर बालू के अवैध खनन और बालू माफियाओ से साठ गाठ रखने के आरोप लगे थे.

हालांकि राज्य सरकार के इस कार्रवाई को लेकर राकेश कुमार CAT में गए थे.CAT में पूरी सुनवाई करने के बाद राकेश कुमार दुबे की निलंबन अवधि को बढ़ाने के गृह विभाग के आदेश को अनुचित माना था. इससे पहले गृह विभाग ने 12/1/24 को राकेश कुमार दुबे के निलंबन अवधि की फिर 180 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया था जो 10/7/24को समाप्त हो रहा था. जिसे CAT ने अपने आदेश में रद्द कर दिया था.

बहरहाल कैट के आदेश के बाद निलंबन समीक्षा समिति ने राकेश कुमार दुबे के निलंबन को समाप्त करने का निर्णय लिया है. हालांकि यह निर्देश दिया गया है की राकेश कुमार दुबे अपने खिलाफ चल रहे विभागीय एवं आपराधिक कार्यवाही की जाँच में पूर्ण सहयोग करेंगे.राकेश कुमार दुबे को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!