Breaking News
अंतरराष्ट्रीय

रविवार को होगा PM मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, 15 जून के आसपास शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र

दिल्ली : लगातार बैठक के बाद  नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एनडीए गठबंधन का नेता चुन लिया गया है। संसद के सेंट्रल हॉल में राजग की बैठक के दौरान मोदी को राजग संसदीय दल, भाजपा संसदीय दल और लोकसभा में भाजपा के नेता के रूप में चुना गया। इसके बाद कल यानी 9 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, इसके बाद देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून के आसपास शुरू होने की संभावना है

मिली जानकारी के अनुसार  पहला सत्र जून के तीसरे सप्ताह में सदन के सदस्यों के रूप में नवनिर्वाचित उम्मीदवारों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद नये अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। उसके अगले दिन  राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगीं और इस तरह सत्र का औपचारिक उद्घाटन होगा। सत्र की तारीखों पर अंतिम फैसला नये केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिया जाएगा। सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों का दोनों सदनों से परिचय भी कराएंगे।बताया का रहा है कि, सत्र 22 जून को समाप्त होने की संभावना है। रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद मंत्रिमंडल की बैठक होने की संभावना है। मुर्मू ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सलाह पर पांच जून को 17वीं लोकसभा भंग कर दी थी। इसके बाद भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा  संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के चुने जाने और एनडीए नेताओं द्वारा समर्थन पत्र सौंपे जाने के बाद मुर्मू नेउधर,नरेन्द्र मोदी के एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के साथ ही प्रधानमंत्री के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित हो गया है। दिल्ली से भाजपा के सात नवनिर्वाचित सांसदों ने भी इस अवसर पर विजय जुलूस निकाला। शुक्रवार को मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नियुक्त किया।

रिपोर्ट : मुन्नी कुमारी

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!