पटना :लोकसभा चुनाव होने के बाद देश मे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है। पीएम मोदी ने बीते दिन राष्ट्र राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ग्रहण किया।पीएम के साथ उनके 72 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।
पीएम की शपथ समारोह के बाद एनडीए के नेता पटना वापस लौट आएं हैं। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सीतामढ़ी के सांसद और जदयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर पटना पहुंचे हैं।
पटना पहुंचते ही देवेश चंद्र ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश को उनके ऊपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि, पहली बार हुआ है कि जाति को छोड़कर मुझे लड़ाया गया है मुझे सीट मिली है। मैं नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं। उनका यह प्रयोग सफल रहा।
देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि सीएम नीतीश ने जो बिहार में विकास करवाया है उसका असर जनता पर होने लगा हैं। वहीं विपक्ष के द्वारा यह कहने की सरकार बनी है और इसमें नीतीश कुमार की अहम भूमिका है तो उन्हें बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगना चाहिए। जिसको लेकर देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि यह जरूर होना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए। ये सभी जदयू के एजेंडा में शामिल हैं। और ये सभी मांग अवश्य पूरे होंगे।
वहीं विपक्ष लगातार सवाल खड़ा कर रहा है कि सीएम नीतीश कब तक बीजेपी के साथ रहेंगे, जिसको लेकर देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि, अगले पांच साल तक के लिए केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है। विपक्ष को जो बोलना है बोले, अगले पांच साल तक वो ख्बाव देखते रहे।