Breaking News
बिहार

एअरपोर्ट पर सीएम नितीश कुमार को महिलाओ ने किया भव्य स्वागत ,पीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होने गए थे सीएम

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है। पीएम मोदी ने बीते दिन राष्ट्रपति भवन में  तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ग्रहण किया। पीएम के साथ उनके 72 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। वहीं सीएम नीतीश पीएम शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब आज यानी सोमवार को पटना लौट रहे हैं। सीएम के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर महिला कार्यकर्ताओं ने खूब नारे लगाएं। महिलाओं ने हाथों में फूल लेकर सीएम का स्वागत किया।

सीएम नीतीश के पटना पहुंचते ही जदयू कार्यकर्ता गर्मजोशी से उनकी स्वागत करने के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। जदयू के महिला और पुरुष कार्यकर्ता तपती धूप में पटना एयरपोर्ट पर खड़े होकर सीएम के लिए नारेबाजी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम नीतीश देश की नेतृत्व कर रहे हैं। इसलिए वो अपने नेता के स्वागत के लिए कड़ी धूप में खड़े हुए हैं। वहीं सीएम नीतीश ने हाथ जोड़ कर सबका अभिनंदन किया है।
एक महिला कार्यकर्ता का कहना है कि, सीएम नीतीश एनडीए के साथ खड़े हैं। वे पीएम मोदी के साथ हैं और केंद्र में पीएम मोदी की सरकार बनी है। वहीं एक महिला कार्यकर्ता ने जदयू के समाप्त होने के सवाल पर कहा कि, कहने वाले लोग हैं वो कहते रहे। आप सभी ने फिल्म देखा होगा, टाइगर अभी जिंदा है। सीएम नीतीश भी वैसे ही हमारे नेता हैं, टाइगर हैं। बता दें कि, कुछ दिन पहले पटना की सड़के भी सीएम नीतीश के साथ टाइगर अभी जिंदा है के पोस्टर से पट गया था।
वहीं एक महिला कार्यकर्ता ने दावा किया कि विपक्ष खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि, विपक्ष का काम है बोलना, वो लोग बोलते रहेंगे। दरअसल, पीएम मोदी ने पीएम पद की शपथ ले ली है। हालांकि इस बार बीजेपी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए टीडीपी प्रमुख नायडू और जदयू की जरुरत है। इन पार्टी के साथ मिलकर बीजेपी एनडीए के आकड़े को पार कर रही है। वहीं विपक्ष का कहना है कि सीएम नीतीश अगर पलटी मार लेंगे तो पीएम मोदी क्या करेंगे। हालांकि जदयू इन आरोपों को खारिज कर रही है।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!