Breaking News
राजनीतिक

वायनाड में रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा कहाँ छोड़ू रायबरेली या वायनाड ,दोनो जगह से मिला अपार जनता का प्यार

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी जीत हासिल करने के बाद पशोपेश में है । बुधवार को केरल के मलप्पुरम में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने कहा कि वायनाड सीट छोड़ूं या रायबरेली, यह मेरे लिए धर्मसकंट है.

राहुल ने कहा कि मोदी की तरह मुझे भगवान से गाइडेंस नहीं मिल रही है. मैं साधारण मनुष्य हूं. वायनाड या रायबरेली का फैसला मुझे खुद ही करना होगा. मेरे लिए देश की गरीब जनता ही मेरी भगवान है. मैं जनता से बात करूंगा और फैसला लूंगा.
राहुल ने कहा कि केरल और उत्तर प्रदेश के लोगों ने पीएम मोदी को बताया है कि संविधान हमारी आवाज है और वे इसको छू नहीं सकते हैं. उन्होने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के नेता कहते थे कि वो संविधान को फाड़ देंगे. अब चुनाव के बाद मोदी संविधान को सिर से लगाते हैं.
राहुल ने कहा कि मोदी वाराणसी में मुश्किल से जीत पाए हैं. भाजपा अयोध्या में भी हार गई है. नफरत को मुहब्बत ने हरा दिया है.राहुल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब अपना रवैया बदलना होगा क्योंकि भारत की जनता ने उन्हें स्पष्ट संदेश दे दिया है. राहुल गांधी ने केंद्र में बनी सरकार को ‘पंगु सरकार’ बता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में रोड शो किया. उन्होंने लोकसभा में दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें चुनने के लिए वायनाड के लोगों को धन्यवाद दिया. कांग्रेस नेता ने यहां एक जनसभा में कहा कि मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं. मेरे सामने दुविधा है कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का. मैं उम्मीद करता हूं वायनाड और रायबरेली दोनों ही मेरे फैसले से खुश होंगे

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!