आज का मौसम, 15 जून 2024: जून का एक पखवाड़ा बीत चुका है और गर्मी ने अभी भी हालत पस्त की हुई है। दिल्ली सहित देश के कई राज्य इस समय ज्वाला सा जल रहे हैं। दिन ही नहीं अब तो रात में भी लू चल रही है। हालांकि गाजियाबाद और बिहार के कुछेक इलाकों में छिटपुट बरसात तो हुई लेकनि वह भी नाकाफी है। लोगों को न घर में चैन मिल रहा है और न ही रात में। मॉनसून ने दस्तक तो दे दी है पर अभी उसे पूरी तरह छाने में भी समय लगेगा। अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री तक जा रहा है। आइए इस बीच जान लेते हैं देशभर के मौसम का हाल।
दिल्ली में रात में भी चल पड़ी लू
इस भयानक गर्मी के चपेट में सबसे ज्यादा दिल्ली है। यहां गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सीजन में पहली बार लोगों को दिन के बाद अब रात में बी लू झेलनी पड़ी है। इस बार न्यूनतम तापमान तक 33 डिग्री पहुंच चुका है। हालांकि देर दोपहर कुछ जगहों पर आंधी और बूंदाबांदी हुई लेकिन इसके बावजूद लू और गर्म हवाओं का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने 18 जून तक गर्मी और लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राहत की बात यह है कि 20 जून को बूंदाबांदी के साथ आंधी की संभावना है। जिसकी वजह से तापमान में दो डिग्री तक की कमी आ सकती है।