Breaking News
बिहार

चोरों ने किया नाक में दम, फ्रिज से पानी पीने के बाद डालमोट और बिस्किट खाया और १२ लाख का समान उड़ाया, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

कटिहार- पहले फ्रिज से निकालकर ठंडा पानी पिया और फिर अलमीरा में रखें दालमोट और बिस्किट का आनंद लिया, इसी तरह लगभग 5 घंटा चोरों ने पटना पुलिस मे तैनात पुलिस कर्मी के घर मे चोरी के घटना को अंजाम दिया, सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले में खाली पड़े एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरो ने नगद, जेवर और कीमती सामान कूल मिलाकर लगभग 12 लाख के सामान चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले के बारे में कहा जाता है कि यहां 90% लोग पुलिस और सेना के सेवा से जुड़े हैं।
ऐसे में चोरों की बेखौफ तरीके से अंजाम दिए गए इस वारदात पर पुलिस की गस्ती पर भी सवाल उठ रहा हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द इस मामले के उद्वेदन का मांग किया है।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!