Breaking News
अपराध

भोजपुर में बढ़ते अपराध के खिलाफ नगर व्यावसायिक संघ ने जिला प्रशासन का किया पुतला दहन

बिहार में बढ़ते अपराध से आम अवाम दहशत में है । सियासी राजनीति के उठा पटक के बीच अपराधियो का भी हौसला बढ़ा है तभी तो भोजपुर जिला के उदवंतनगर क्षेत्र स्थित जीरो माइल के समीप अपराधियों ने तांडव मचा रखा है । उदवंतनगर बाजार पर लगातार दो दिनों से फायरिंग अपराधियों द्वारा किया जा रहा है। अपराधियों द्वारा लगातार शहर में व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा रही हैं,रंगदारी ना देने के कारण सोमवार शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की।इस फायरिंग के दौरान नमस्ते मार्ट के मालिक और सड़क के दूसरे किनारे स्थित अल्युमिनियम दुकान के स्टाफ को गोली लग गई। दोनों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया और आज भी वे जीवन – मौत से जूझ रहें है ।

  1. आज सैकडों व्यवसायों द्वारा बस स्टैंड आरा में जिला प्रशासन पुतला दहन किया । घटना शाम 6ः30 बजे की बताई जा रही थी।अपराधियों की संख्या पांच थी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से भाग निकले। लगातार दो दिन से हो रही फायरिंग की घटना को लेकर स्थानीय दुकानदार व लोगों का आक्रोश भड़क उठा। दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक जिला प्रशासन भोजपुर अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही हैं। जिसके कारण आरा नगर के अक्रोशित व्यवसायों द्वारा बस स्टैंड आरा में भोजपुर जिला प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया । आरा नगर व्यवसाई संघ ने कहा की अगर जिला प्रशासन के द्वारा अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर साजा नहीं दिलावती हैं तो आने वाले दिनों इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बिहार सरकार तो बोलती हैं की ये सुशासन की सरकार हैं परंतु प्रत्येक दिन बिहार के किसी न किसी भाग में अपराध को अंजाम दिया जा रहा है बिहार के जानता दहसत में हैं की कब किसके साथ अपराधिक घटना घट जाए, कोई सुरक्षित नहीं है। ये सरकार महाजंगल राज की चल रही है।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में व्यवसाई संघ आरा नगर सचिव बबलू गुप्ता , उपाअध्यक्ष राजेश कुमार,राजु प्रसाद, राजेंद्र यादव, बालमुकुन्द चौधरी, धनंजय सिंह,अनिल वर्मा, हरिशंकर जी, छात्र संगठन आइसा भोजपुर जिला सहसचिव रौशन कुशवाहा,रणधीर राणा,महेंद्र प्रसाद, राकेश सिंह,दिपक कुमार,मोहम्मद सहजाद ,संत जी , भीम पासवान, कलावती गुप्ता, सुनील कुमार, रितेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों शामिल थे ।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!