Breaking News
ताजा खबर

हजारों छात्रो केके टूटे सपने ,पेपर हुआ लिक ,परीक्षा हुआ कैंसिल ,पूछ रहे है छात्र ह-हमारा क्या है कसूर

 

हमारा क्या कसूर है, हम तो पूरी मेहनत से तैयारी किए हैं। अच्छे भविष्य के लिए हमारी कोशिश नेट का एग्जाम पास करने की थी। हालांकि, सपना पूरा होता उससे पहले पेपर कैंसिल हो गया। अब फिर से एग्जाम के लिए जाना होगा। वो भी फुल प्रूफ होगा या नहीं, सवाल मन में कचोटता रहेगा। ये दर्द है यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल हुए एक अभ्यर्थी का, जिसका पेपर एग्जाम के अगले ही दिन कैंसिल हो गया।

नई दिल्ली: मोहन (बदला हुआ नाम) बड़ी खुशी-खुशी परीक्षा देकर लौटा था। उसका एग्जाम अच्छा गया था। इस बार उसे नेट क्लीयर होने का भरोसा था। लेकिन ये क्या NTA ने एक दिन बाद ही यूजीसी नेट की परीक्षा कैंसिल कर दी। मोहन जैसे कितने ही बच्चों का दिल टूट गया। पेपर लीक की आशंका के बीच सरकार ने UGC-NET 2024 का एग्जाम कैंसिल कर दिया। इस परीक्षा को लेकर मोहन ने जमकर तैयारी की थी। उसे भरोसा ही नहीं हो रहा कि आखिर अचानक क्या हुआ। वो खुद को ठगा सा महसूस कर रहा। उसका बस यही कहना है कि हमारी क्या गलती है…हम तो बड़ी मेहनत से तैयारी करके एग्जाम में शामिल होने पहुंचे थे। अब हमें फिर एग्जाम की तैयारी करनी होगी। इससे भी बड़ी टेंशन ये है कि आगे फिर ऐसा नहीं होगा। हम कैसे परीक्षा की तैयारी में जी-जान से जुटें। आंखों के सामने बस अंधकार ही नजर आ रहा। अकेले मोहन ही नहीं नेट की परीक्षा कैंसिल होने से उसके जैसे हजारों स्टूडेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या करना है।

नेट परीक्षा कैंसिल होने से इसमें शामिल स्टूडेंट्स के सामने वही पूरा शेड्यूल आंखों के सामने घूम गया। कैसे उन्होंने तैयारी की, कई किलोमीटर की यात्रा करके परीक्षा देने गए। इस दौरान उन्होंने भूख-प्यास की भी परवाह नहीं की। उनका टारगेट बस यही था कि नेट क्लीयर हो जाए। इससे उन्हें एक नई राह मिल जाएगी। हालांकि पेपर लीक और परीक्षा कैंसिल होने से मोहन जैसे हजारों को अपना भविष्य फिर अधर में नजर आ रहा। NEET हो या UGC-NET या फिर कोई और प्रतियोगी परीक्षा, हर छात्र इसी उम्मीद से तैयारी करता है कि एग्जाम में वो अच्छे नंबर लाएगा। खास तौर से मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को तो इन परीक्षाओं से ज्यादा ही उम्मीदें होती हैं। ऐसा हो भी क्यों नहीं आखिर वो पूरी मेहनत से इस एग्जाम की तैयारी जो करते हैं लेकिन कुछ लोगों की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। पेपर लीक की आशंका पर सरकार या फिर एग्जाम कराने वाली एजेंसी परीक्षा कैंसिल करने में जरा भी देर नहीं करती। हालांकि, क्या वो उन स्टूडेंट्स के बारे में सोचती है जिनके लिए ये एग्जाम सबकुछ होता है। एक फैसले से इसमें शामिल छात्रों की पूरी मेहनत मानो बेकार चली जाती है।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!