Breaking News
अपराध

बंगलादेश सांसद हत्या का हुआ रोंगटे खड़ा कर देने वाला खुलासा ,मांस के टुकडे को मीट ग्राइंडर में पिसने के बाद फ्लश किया

मीट ग्राइंडर खरीदकर मांस के टुकड़ों को पीसा, फिर फ्लश, रोंगटे खड़ा कर देगा बांग्लादेश MP हत्या का यह खुलासा

पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या का खुलासा कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। अब भी इस केस में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। गिरफ्तार लोगों में उत्तर 24 परगना जिले के बोनगांव इलाके का एक आरोपी है। वहीं मुंबई का एक प्रफेशनल कसाई भी है।

कोलकाता : इस महीने के शुरुआत में पूरे भारत में हड़कंम मच गया। बांग्लादेश से इलाज कराने आए सांसद अचानक लापता हो गए। वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता आए थे। उनके गायब होने के बाद पुलिस और अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। उन्हें ट्रेस करना शुरू किया गया तो पता चला कि सांसद की हत्या हो चुकी है। लेकिन हत्या का कोई सुराग नहीं था। सीआईडी गठित हुई। जांच आगे बढ़ी तो एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे होते गए। सांसद की हत्या उसके ही दोस्त ने हनीट्रैप में फंसाकर की थी। सांसद की लाश से मांस छीला गया था। अब सामने आया है कि सांसद के मांस को छीलने के बाद मुंबई से बुलाए गए प्रफेशनल कसाई ने उसका पेस्ट बनाया था। इसके लिए वह खास मीट ग्राइंडर लेकर आया था।

सीआईडी ने दावा किया है कि बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार (56) की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उनके शरीर को ठिकाने लगाने का फूलप्रूफ प्लान तैयार किया था। अंगों को काटा और मांस को बारीक करने के लिए मीट ग्राइंडर का इस्तेमाल किया, ताकि शव को बिना कोई निशान छोड़े ठिकाने लगाया जा सके।

न्यू मार्केट से खरीदा था मीट ग्राइंडर

जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि संदिग्धों में से एक सियाम हुसैन ने कोलकाता के न्यू मार्केट की एक दुकान से 2200 रुपये में यह मीट ग्राइंडर खरीदा था। कथित तौर पर ग्राइंडर का इस्तेमाल सबूत मिटाने के लिए किया गया था।

इस तरह सांसद को किया ट्रैप

सीआईडी सूत्रों ने दावा किया सांसद के किलर्स ने प्लान करके उन्हें हनीट्रैप में फंसाया। सांसद की हनीट्रैप में फंसाने वाली युवती ने मिलने के लिए कोलकाता के एक फ्लैट में बुलाया। यहां पर सांसद को मारने के इंतजाम पहले ही किए जा चुके थे। मुंबई से एक प्रफेशनल कसाई बुलाया गया था। सांसद के यहां आते ही उनकी हत्या कर दी गई।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!