Breaking News
राजनीतिक

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हरेकृष्ण महताब के बेटे भर्तृहरि को बनाया गया लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर ,कांग्रेस ने किया इस फैसले का विरोध

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा. नवनिर्वाचित सदस्य 24-25 जून को शपथ लेंगे. जबकि लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होना है.आइये बताते है कि भर्तृहरि कौन है और क्या होता है प्रोटेम स्पीकर -ओड़िसा के पूर्व मुख्यमंत्री हरेकृष्ण महताब के बेटे ,भर्तृहरि सात बार सांसद रह चुके है . बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब 18वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर होंगे. राष्ट्रपति भवन से गुरुवार को जारी एक आधिकारिक पत्र में कहा गया, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया हैं. यानी अब भर्तृहरि महताब ही नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे. वे लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव तक लोकसभा के पीठासीन अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव से पहले भर्तृहरि महताब बीजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे और ओडिशा के कटक से सांसद हैं.

भर्तृहरि ने हाल के वर्षों में बीजू जनता दल (BJD) की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था. फिर वो 28 मार्च 2024 को बीजेपी में शामिल हो गए थे. महताब 66 वर्षीय हैं. वो साल 1998 से ही ओडिशा की कटक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. वह कटक सीट से 1999, 2004, 2009, 2014, 2019 और 2024 में लोकसभा चुनाव जीते हैं. उन्हें 2017 में उत्कृष्ट सांसद का पुरस्कार भी मिला था. इसके साथ ही ‘वाद-विवाद’ में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संसद रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.  प्रोटेम स्पीकर को सदन की रोजमर्रा की कार्यवाही करवानी होती है. भतृहरि महताब लोकसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव होने तक सदन में अध्यक्ष की हैसियत से सारी जिम्मेदारियां निभाएंगे. वो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ भी दिलाएंगे. हालांकि प्रोटेम एक अस्थाई पद होता है. वह तब तक काम करेंगे, जब तक कि सदन का नया अध्यक्ष न चुन लिया जाए. वैसे आपको बता दें कि, लोकसभा अध्यक्ष या स्पीकर का चुनाव सदन में बहुमत से किया जाता है

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!