पटना. नीट पेपरलीक मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा और एनडीए सरकार पर मुद्दे को डायवर्ट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि (तेजस्वी) आप्त सचिव प्रीतम कुमार का नाम नीट पेपरलीक के आरोपियों से जोड़ा जा रहा है. यह मुद्दे को डायवर्ट करने जैसा है. अगर प्रीतम कुमार से पूछताछ करनी है तो उन्हें बुलाकर सारी जानकारी ली जानी चाहिए. जो भी दोषी हो उसे गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मैं मुख्यमंत्री को बोल देता हूं जो भी दोषी हैं उनको गिरफ्तार करें’.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो इंजीनियर सिकन्दर यादवेंदु गिरफ्तार हुआ है वह बेनिफिशियरी हो सकता है. लेकिन पेपलीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद और नितेश कुमार है. इन लोगों की तस्वीरें बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ सामने आई हैं. उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ पेपरलीक के मास्टरमाइंड की फोटो आने पर सवाल किया कि उनसे सम्राट चौधरी के क्या रिश्ते हैं.
एक दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर निशाना साधा था कि उनके आप्त सचिव प्रीतम कुमार ने सिकन्दर यादवेंदु के लिए एनएचएआई का गेस्ट हाउस बुक कराया था. विजय सिन्हा ने पूरे मामले में तेजस्वी से सफाई मांगी थी. तेजस्वी ने विजय सिन्हा के बयान पर कहा कि उनको कोई ज्ञान नहीं है. वे गलत तरीके से बातों को ब्रीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को डायवर्ट किया जा रहा है और हमसे जोड़ा जा रहा है. हम तो स्पष्ट तौर पर बोलते हैं कि जिनको जो जांच करनी है कर लें.
- NEET परीक्षा मामले के सॉल्वर गैंग के गिरफ्तार सिकंदर दानापुर में नगर आवास विभाग में पदस्थापित था. वो बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. आरोपियों ने कबूल किया है कि 5 मई को परीक्षा थी और पेपर चार मई को ही लीक हो गया था. अभ्यर्थियों से 30 से 32 लाख रुपये लिए गए थे. गिरफ्तार आरोपियों में सिकंदर का रिश्तेदार अनुराग यादव भी है. अनुराग को NHAI के गेस्ट हाउस ठहराया गया था.