Breaking News
राजनीतिक

गृह मंत्री अमित शाह के शपथ ग्रहण के वक्त राहुल गाँधी ने कुछ ऐसा किया कि सबकी निगाहें उनकी तरफ ही टीक गयी

18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सांसदों को शपथ दिला रहे हैं, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के शपथ ग्रहण के वक्त एक ऐसी बात हुई कि सबका ध्यान उधर चला गया। अमित शाह के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राहुल गांधी ने कुछ ऐसा ही किया।

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो गया। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में प्रवेश से पहले सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की तो विपक्ष से सहयोग की अपील भी की। परंपरा के अनुसार, पहले दिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरी महताब देशभर से चुनकर आए सांसदों को शपथ दिला रहे हैं। इस बीच तरह-तरह के नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही दृश्य तब सामने आया जब गृह मंत्री अमित शाह शपथ लेने जा रहे थे। अमित शाह के डायस पर चढ़ते ही विपक्षी खेमे में बैठे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया कि सबकी नजरें उनकी ओर चली गईं।

इस बार विपक्षी खेमे में बढ़ा संख्या बल

इस बार का संसद सत्र कई मामलों में खास है। देश पहली बार अपनी बनाई संसद में सासंदों का शपथ समारोह होता देख रहा है। आजादी के बाद पहली बार स्वनिर्मित संसद में देश के लिए नीतियां तय होंगी। वहीं, बीते एक दशक के बाद पहला ऐसा मौका है जब विपक्षी खेमे में भी संख्या बल, सत्ता पक्ष के आसपास हो गया है। इस बार सत्ताधारी एनडीए के 293 सांसद हैं तो विपक्षी इंडिया गठबंधन के भी 234 सांसद हैं। मतलब इस बार सिर्फ 59 सांसदों का ही अंतर है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में एनडीए की विपक्ष पर बड़ी बढ़त हासिल थी

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!