जयपुर : राजस्थान में भजनलाल सरकार की डिप्टी सीएम दीया कुमारी को अब ‘वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिलने जा रहा है। उन्हें यह अवॉर्ड आईटीबी बर्लिन जर्मनी में दिया जाएगा। राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार विशेष प्रयास करने के चलते दिया कुमारी को यह अवॉर्ड मिलेगा, जो राजस्थान के लिए बड़े गौरव की बात है। बता दें कि राजस्थान का पर्यटन मंत्रालय भी डिप्टी सीएम दिया कुमारी के अधीन है।
राजस्थान सरकार की डिप्टी सीएम दीया कुमारी सियासत की काफी सुर्खियों में रहती हैं। इस दौरान उन्हें अपने तेज तर्रार तेवर के कारण भी जाना जाता है। दीया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग राजस्थान को देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी पर्यटन की दृष्टि से सिरमौर बनाने में जुटा हुआ है। इसके लिए डिप्टी सीएम लगातार विशेष प्रयास कर रही हैं। डिप्टी सीएम के निर्देशन में पर्यटन विभाग की ओर से देश और दुनिया के विभिन्न मंचों पर राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग की जा रही है। उनके इसी प्रयास के कारण उन्हें अब यह अवार्ड मिलने जा रहा है।
पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि डिप्टी सीएम दिया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान के पर्यटन विभाग में कई नवाचार किए जा रहे है। इसके अलावा देश और दुनिया में राजस्थान के पर्यटन को ऊंचाईयों ले जाने के लिए ब्रांडिंग भी की जा रही है। हाल ही में राजधानी जयपुर में ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसके कारण आईटीबी का विदेश टूर ऑपरेटर का बेहतर रिस्पांस मिला है। इसके अलावा जयपुर में वेयर इन इंडिया एक्सप्रो आयोजित कर राजस्थान की वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी ब्रांडिंग की अलग पहचान बनाई गई है।
इस मामले में पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ का कहना है कि डिप्टी सीएम दीया कुमारी का टारगेट है कि राजस्थान के पर्यटन को ऊंचाइयों के पंख लगे। राजस्थान का पर्यटन देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी सिरमौर बने। इसको लेकर दीया कुमारी लगातार पर्यटन विभाग की ब्रांडिंग में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके चलते पेसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर संगठन की ओर से राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर रॉयल एक्सपीरिएंसेस के लिए वर्ष 2024 सम्मान के लिए भी चयनित किया गया है।
बता दें कि भजनलाल सरकार में डिप्टी सीएम दीया कुमारी वित्त मंत्री हैं जो आगामी 10 जुलाई को राजस्थान में भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण कालिक बजट प्रस्तुत करेंगी। इसको लेकर दीया कुमारी लगातार तैयारी में जुटी हुई हैं। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यशाला में हिस्सा लेकर राजस्थान की मांगों को उठाया था। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री के निर्देशन में दीया कुमारी ने आगामी बजट को लेकर खुद को अपडेट किया है। बता दें कि अब तक मुख्यमंत्री ही वित्त मंत्रालय को अपने पास रखते थे। यह लंबे समय बाद पहला मौका है जब स्वतंत्र रूप से वित्त मंत्री बनाया गया है।