Breaking News
ताजा खबर

छुट्टी में घर आए युवक की शव एक खंडहर नुमा घर से बरामद हुई ,नशे की थी लत ,मची सनसनी

थाना क्षेत्र के जमुना चौक के समीप एक खंडहर नुमा मकान से एक युवक का शव बरामद किया गया है. सड़क से गुजर रहे लोगों ने दुर्गन्ध आने पर अंदर जा कर देखा तो शव पड़ा हुआ पाया गया. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की मृत्यु दो दिन पूर्व ही हो गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजन जहां हत्या का आरोप लगा रहे हैं वहीं, कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि नशे की लत के कारण युवक की जान चली गई है. फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरु कर चुकी है.
युवक की पहचान अंबेडकर चौक के समीप के निवासी स्वर्गीय घनश्याम प्रसाद के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक युवक बक्सर से बाहर रहता था. हाल ही में वह लौटा था. इसी बीच दो दिनों से वह गायब था. तब तक उसका शव बरामद होने की बात सामने आई. हालांकि दबी जुबान से कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि युवक नशे का आदी था और जिस जगह पर उसकी मृत्यु हुई है वहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में हो सकता है कि अत्यधिक नशा करने के कारण उसकी मौत हो गई हो.
बाईट-मृतक का भाई

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!