Breaking News
राष्ट्रीय

अब छात्र कर सकेंगे अपनी उच्च शिक्षा पूरी, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड पे मिल रही है चार लाख का ऋण

बक्सर-स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सहायता से छात्र अब स्नातक और पीजी की पढ़ाई भी पूरी कर सकेंगे. बिहार के सात निश्चय के तहत युवा शक्ति बिहार की प्रगति के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को अधिकतम चार लाख रुपये का ऋण मिलता है. पहले इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और वोकेशनल सहित अन्य कोर्स के छात्रों को भी लाभ दिया जाता था, लेकिन इसमें चार वर्षीय स्नातक कोर्स को भी शामिल कर लिया गया है. यानि बीए, बीएससी व बीकॉम और एमए, एमएससी व एमकॉम के विद्यार्थी भी इसका लाभ ले सकते हैं. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की ओर से सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें. जिला प्रबंधक मनोज कुमार प्रधान ने बताया कि योजना से अधिक से अधिक छात्रों को लाभ देने के लिए उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए जल्द आवेदन लिये जायेंगे

 

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!