शहडोल जिले के नेशनल हाइवे 43 पर मिश्रा क्रेसर के पास एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। परिवार शहडोल जिला अस्पताल में नवजात बच्चे को देखने गया था। लौटते समय, गाय को बचाने के प्रयास में ऑटो पलट गया और तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
जिला अस्पताल शहडोल में जन्म लिए नए मेहमान के आने से परिवार में खुशी का माहौल था। बच्चे को देखने के लिए ऑटो में सवार होकर चालक सहित एक ही परिवार के 6 लोग शहडोल गए हुए थे। रात को वापस घर लौटते हुए नेशनल हाइवे 43 पर मिश्रा क्रेसर के पास गाय को बचाने के फेर में आटो सड़क पर पलट गया। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ऑटो को ठोकर मारते हुए 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे ऑटो में सवार 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दो और महिलाओं की घटना के कुछ देर बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।
आटो चालक व परिवार का एक और सदस्य मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं मामले की जानकारी लगते ही ADGP व SP ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। ट्रेलर के फरार ड्राइवर पर ADGP ने 30 हजार के इनाम की घोषणा की है।
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी नितिन पांडे ने बताया कि गाय को बचाने के चक्कर में ऑटो पलटा तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ऑटो को ठोकर मारी और घसीटते हुए ले गया। शहडोल जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया है कि दुर्घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो की इलाज के दौरान मौत हो गई है। दो का इलाज मेडिकल कॉलेज शहडोल में हो रहा है।
इस पूरे मामले पर शहडोल जोन के एडीजीपी डी सी सागर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। दो का इलाज जारी है। घटना करने वाले ट्रक के फरार ड्राइवर पर 30 हजार रु इनाम की घोषणा की गई है।