Breaking News
ताजा खबर

कटिहार में जहरीले सांपों का आतंक, स्कूल परिसर में दर्जनों सांपों के निकलने से लोगों में भय का माहौल

कटिहार- जिला में बाढ़ ग्रस्त इलाके के विद्यालय से तीन दिन में तीन दर्जन जहरीले सांप निकला है. बाढ़ के दस्तक के साथ जहरीले सांपों का आतंक बाढ़ ग्रस्त इलाके के लिए अक्सर एक बड़ा चुनौती रहता है. इस बीच कटिहार के बारसोई अनुमंडल के बलतर पंचायत प्राथमिक विद्यालय मनोहरी के विद्यालय परिसर से तीन दिन में 36 सांप निकलने से बच्चों और शिक्षकों में भय का माहौल है.

हालांकि बड़ी बात यह है विद्यालय के सहायक शिक्षक राजीव कुमार ने दिलेरी दिखाते हुए सभी सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ लिया. मगर फिर भी बाढ़ ग्रस्त इस इलाके में सांपों के आतंक को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर अगले तीन दिन तक विद्यालय के पठन-पाठन कार्य बंद कर बच्चों के गैर मौजूदगी में विद्यालय को पूरी तरह सेनीटाइज करने का निर्देश दिया है.

प्रधानाध्यापक राजेश कुमार कहते हैं कि शिक्षा विभाग मामले को लेकर गंभीर है और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फिलहाल शिक्षा विभाग के निर्देश पर आगे विद्यालय को पूरी तरह सेनीटाइज किया जाएगा ताकि फिर से बच्चों में सांपों का आतंक ना रहे.

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!