Breaking News
Uncategorized राजनीतिक

रुपौली विधानसभा चुनाव में 11 प्रत्यासी भाग लिए ,जिसमें बीमा भारती सबसे पीछे, टेंशन में तेजस्वी,जाने कौन हो सकता है पहले नंबर पे

रुपौली विधानसभा उपचुनाव : तीसरे राउंड में भी बीमा भारती सबसे पीछे, टेंशन में तेजस्वी ! जानिए कौन है पहले नंबर पर

PATNA: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। तीसरे राउंड की गिनती के बाद जदयू के कलाधर मंडल 4353 वोटों से आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड की गितनी तक जदयू प्रत्याशी को 17303 मत मिले हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 12950 वोट मिले हैं। कलाधर मंडल शंकर सिंह से 4353 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं राजद की बीमा भारती तीसरे नम्बर पर चल रही हैं। तीसरे राउंड में बीमा को सिर्फ 7856 वोट हासिल हुआ है और वह कलाधर मंडल के मुकाबले 9447 वोटों से पीछे चल रही है।

पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि मतगणना को लेकर  हाल में 28 टेबल बनाए गए हैं । 12 राउंड में मतगणना कार्य संपन्न होगा । मतगणना को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

रुपौली उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया है. इसमें राजद की बीमा भारती, जदयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. इस सीट से पहले बीमा भारती जीती थी. लोकसभा चुनाव के दौरान बीमा भारती के जदयू का साथ छोड़ कर राजद का पल्ला पकड़ लिया था और उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण यह सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद 10 जुलाई को यहां चुनाव कराया गया.

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!