Breaking News
Uncategorized ताजा खबर

पटना सिटी कच्ची दरगाह के पास महिलाओं ने गंगा में डूबे युवक के शव की तलाश की लिए किया स्टेट हाइवे पूरी तरह जाम,पुलिस परेशान

पटना- सिटी के कच्ची दरगाह के पास बेटे की खोज की मांग को लेकर मृतक की मां सहित अन्य महिलाओं ने भी स्टेट हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया है जिसकी वजह से गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच लोगो को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन परिजनों का कहना है कि पहले मुन्ना की खोज शुरू की जाए।

बीते दिन मुन्ना कुमार यादव पिता संतलाल यादव नामक युवक गंगा स्नान करने के लिए कच्ची दरगाह गंगा घाट गया और स्नान करने के क्रम में गंगा नदी में ही डूब गया जिसका कोई अता पता अब तक नहीं है।

बेटे की खोज की मांग को लेकर मृतक मुन्ना की माँ सहित अन्य महिलाओं ने स्टेट हाइवे कच्ची दरगाह मुख्य पथ को जाम का दिया है। हालांकि नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच लोगो को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन परिजनों का कहना है कि पहले मुन्ना की खोज शुरू की जाए।

बता दें कच्ची दरगाह गंगा घाट पर पीपा पुल को खोल कर उसी घाट पर उसके कैप्सूल को लगा दिया जाता है जिसके वजह से डूबे हुए लोग उसमें फंस जाते है। जिस कारण शव को निकालने में परेशानी होती है. स्थानीय लोगो की मांग है कि जहां लोग स्नान नहीं करते वहां पीपा पुल को खोल कर लगाया जाए. इससे कच्ची दरगाह घाट पर स्नान करने में कोई दिक्कत नही होगी.अगर लोग डूबते भी है तो उन्हें बड़े ही आराम से खोजा जा सकता है.

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!