Breaking News
अपराध

बिहार के VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या में हुआ नया खुलासा ,क्या है बॉक्स का राज

बता दे कि आख़िरकार पिता जीतन सहनी हत्या कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है .जी हां और यह भी बता दिया है कि आखिर उसे संदूक का क्या कनेक्शन था सबसे पहले यह जान लीजिए आखिर इस हत्या को अंजाम किसने दिया तो कासिम अंसारी नाम के शख्स ने इस हत्या को अंजाम दिया
अब आपको यह भी बताते हैं कि कासिम ने इस हत्याकांड को अंजाम आखिर दिया क्यों दरअसल ये पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ मामला था कासिम ने डेढ़ लाख रुपये सूद पर लिए थे जिसके पैसे और ब्याज को चुका पाने में वह असमर्थ था और झगड़े के बाद उसने कर दिया काम तमाम। लेकिन अब इसका संदूक कनेक्शन क्या है पुलिस ने इस पर खुलासा किया है कि दरअसल संदूक में ही वो कागजात थे जिस पर सुद लेने की बात लिखी गई थी पुलिस ने इस पूरे मामले पर कहा है की लगभग 1;30 के करीब जब लाइट कटा हुआ था उसी टाइम पीछे से दरवाजे के अंदर घुसे जीतन सहनी के साथ उनका वाद विवाद हुआ और इन लोगों ने बॉक्स का चाबी मांगा और कागज मांगने की कोशिश किया और विरोध करने पर हथियार से हत्या कर दिया, उनको पता था कि कागज कहा है। इस कारण लाल रंग के बक्से को लेकर पीछे के रास्ते से बाहर निकले और बक्से का वजन भी ज्यादा था। इस कारण वो लोग जाने के क्रम में जो होकर था वहां उसी में बक्से को फेंक के वहां से फरार हो गए हैं। और इस पूरे मामले पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्याकांड में और भी कितने लोग शामिल हैं।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!