Breaking News
राजनीतिक

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सुर्खियों में, सोशल मीडिया पर हो रही उनका एक पोस्ट लगातार वायरल

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक पोस्ट में लठ भांजते हुए नजर आ रहे हैं जी हां मोहर्रम का मौका था जहां पर पप्पू यादव का अनोखा अंदाज देखने को मिला रहा है देख सकते हैं कि वीडियो में किस तरीके से पप्पू यादव अपने भारी भरकम शरीर के साथ लाठी भांजते हुए नजर आ रहे हैं और बड़ी ही अच्छे तरीके से भांज रहे हैं जिस तरह से प्रोफेशनल्स भांजते हैं लाठी। मोहर्रम के दौरान इस तरीके से कुछ पप्पू यादव का भी अंदाज दिख रहा है ।और पप्पू यादव तो भाई पप्पू यादव हैं। लगातार लोगों के बीच में रहते हैं सड़क की राजनीति करते हैं। आक्रामक राजनीति करते हैं,इसी के लिए पप्पू यादव जाने जाते हैं पप्पू यादव तब सुर्खियों में आए थे हालांकि सुर्खियों में तो बहुत पहले से रहे हैं लेकिन इस बीच बीते कुछ सालों की बात है, तब वह सुर्खियों में आए थे जब कोरोना के समय उन्होंने खूब मदद की थी लोगों की पटना में। और पटना में ही जब खूब भयंकर बाढ़ आ गई थी बारिश की वजह से तब पप्पू यादव नजर आए थे सड़कों पर लोगों के बीच मदद करते हुए, लोगों की मदद करते हुए पैसे दे रहे थे, लोगों को खाने पीने का सामान दे रहे थे और उसके बाद से ही पप्पू यादव लगातार लाइमलाइट में रहे। उन्होने सांसद का चुनाव लड़ा पूर्णिया से काफी पेज फंसा था। पप्पू यादव को टिकट नहीं मिला, पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लड़ना चाहते थे लेकिन लालू यादव ने उनका पत्ता काट दिया। लालू यादव ने जदयू को झटका देकर आई बीमा भारती को उम्मीदवार बना दिया पूर्णिया से आरजेडी का। और तब पप्पू यादव गुस्से में उन्होंने फैसला कर लिया कि वह पूर्णिया से ही लड़ेंगे और निर्दलीय से उन्होने पर्चा भर दिया। निर्दलीय प्रचार भरने के बाद लगातार लोगों से संपर्क करते रहे । पुर्णिया का अभियान उन्होंने चलाया एक-एक गांव में एक-एक लोगों से उन्होंने मुलाकात की जिसका नतीजा यह रहा कि पप्पू यादव निर्दलीय बतौर निर्दलीय उम्मीदवार बन गए। उन्होंने जदयू के संतोष कुशवाहा और राजद की बीमा भारती को हरा दिया और आप पप्पू यादव पूर्णिया के सांसद हैं सांसद बनने के बाद भी वह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं कभी वह बस स्टैंड चले जाते हैं कभी वह पथ निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंच जाते हैं कभी पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंच जाते हैं तो लगातार पप्पू यादव आवश्यक निरीक्षण करने पहुंचे ही रहे हैं। अलग-अलग जगह पर और पूर्णिया को नंबर वन बनाने का फैसला उन्होंने कर लिया है और इसी बीच मोहर्रम के दौरान उनका यह अंदाज काफी लोगों को पसंद आ रहा है .

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!