क्या हो रहा है हमारे देश में , आए दिन एक के बाद एक दर्दनाक घटनाएँ सुनने को मिल रहें हैं, मामला कोलकता ,आरसी कर अस्पताल की है जहाँ एक ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ जो हुआ ,वैसी दरिंदगी शायद ही किसी ने देखी हो. बेरहमी से पिटाई, फिर रेप और अंत में मर्डर. एक दरिंदगी ने सबको रुला कर रख दिया है. कोलकाता में ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ रेप और हत्या से सभी के रोंगटे खड़े हो चुके हैं. और इसके बाद एक के बाद एक काफी डरावने मामले सामने आ रहे हैं. और कई गंभीर खुलाशे भी हो रहें हैं . बता दें कि कोलकाता के राज कर मेडिकल एंड हॉस्पिटल की ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब सामने आया तो इस बात का खुलासा हुआ की कातिल ने उसे कितनी बुरी तरीके से पीटा था, इसमें पीड़िता के चश्मे चकनाचूर हो गए थे. कांच के टुकड़े उसकी आंखों में घुस गए थे. बता दे कि कोलकाता में आरसी कर अस्पताल में ट्रेनिंग महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता से रेप और हत्या के मामले में देश भर के डॉक्टर विरोध और प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़ित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हर किसी का दिल झंझोड़ कर रख दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि दरिंदे ने 31 साल की पीजी स्टूडेंट डॉक्टर का न केवल रेप किया था, बल्कि उससे पहले विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा था. उसे इस कदर पीटा गया कि उसके शरीर के एक-एक अंग पर चोट के निशान थे. अटोप्सी रिपोर्ट यानी कि पोस्टमार्टम के मुताबिक पीड़िता के हाथ और चेहरे पर काटने के निशान मिले थे. रिपोर्ट में आगे यह बताया गया है कि इसके चश्मा के कांच के टुकड़े आंखों में घुस गए थे. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता का सिर दीवार पर भी पका था जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी. दरअसल हम आपको पूरा मामला बता दें कि 31 साल की पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग डॉक्टर कोलकाता के फेमस सरकारी अर्जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में काम करती थी, मेडिकल कॉलेज के ही सेमिनार हॉल के अंदर उसके साथ यह दरिंदगी की गई, इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. यह घटना गुरुवार की है. उसका शव शुक्रवार सुबह को बरामद हुआ वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि कोलकाता पुलिस के साथ ही काम करने वाला सिविक वॉलिंटियर है, उसे ₹12000 सैलरी मिलती है वह पुलिस का धौंस दिखाकर सारे गलत काम करता था . सोमवार को कोलकाता पुलिस ने ट्रेनिंग डॉक्टर के परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौपी . ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के साथ उसके हाथ और चेहरे पर काटने के भी निशान मिले. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि उसके चश्मे के टुकड़े उसकी आंखों में चले गए थे. इतना ही नहीं आरोपी ने पीडिता का सिर दीवार पर भी टकराया था. अब देखिए इस दरिंदगी के बाद लगातार देश भर में सभी डॉक्टर का विद्रोह जारी है. बता दे कि जब से यह मामला सामने आया है तब से दिल्ली से लेकर कोलकाता तक सभी डॉक्टर इस पूरे मामले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता में एक ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले देशभर में रोज देखने को मिल रहा है. इस घटना के बाद से ही पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक के राज्यों में कई अस्पतालों में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया गया है.