बिहार एसटीएफ के विशेष टीम ने उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से दो लाख का इनामी कुख्यात अपराधकर्मी रंगदार तथा बालू माफिया रंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।रंजीत चौधरी भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र स्थित बेलाउर गांव निवासी रामाधार चौधरी का पुत्र है ।
रंजीत चौधरी पर भोजपुर पटना एवं झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूमि जिला के विभिन्न थानों में हत्या लूट रंगदारी आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला के करीबन 27 मामले दर्ज है ।रंजीत चौधरी पर भोजपुर जिला के बालू ठीकेदारों से रंगदारी वसूलने एवं भय पैदा करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 6 नवम्बर 23 को पटना जिला के रानीया तालाब क्षेत्र के निसरपुरा गांव निवासी बालू ठीकेदार देवराज यादव की हत्या में शामिल रहने का आरोप है । इसी आरोप को लेकर अपराधी रंजीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई का गुहार माननीय राष्ट्रपति.. सुप्रीम कोर्ट ..तथा मानवधिकार को लगाया है । रंजीत चौधरी के उनपर ये भी आरोप लगाया गया है कि रंजीत चौधरी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बक्सर जिले के आधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर गांव निवासी राकेश कुमार को गोली मारकर हत्या करवा दिया था । इसके अलावा आरा कोर्ट के गेट पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवसी नेपाली चौधरी को भी गोली मारकर घायल करने का आरोप है ।
भोजपुर के बेलाउर का रहने वाला कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी को उत्तराखंड से एसटीएफ तथा स्थानीय पुलिस के मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है । बिहार-झारखंड में सक्रिय अपराधी गिरोह का सरगना कुख्यात इनामी डॉन रंजीत चौधरी को उत्तराखंड से बिहार पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।रंजीत चौधरी पर 2 लाख का इनाम था।आरा-भोजपुर के बेलाउर का निवासी रंजीत चौधरी की गिनती बिहार-झारखंड के सबसे कुख्यात अपराधियों में होती है। रंजीत चौधरी तथा बूटन चौधरी के बीच गैंगवार के दौरान पटना समेत भोजपुर तथा अन्य जिलों में दर्जनों लाशें गिर चुकी है।इसके अलावा भी रंजीत चौधरी पर दर्जनों हत्याकांड समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। विगत एक दशक से रंजीत चौधरी गैंग के गुर्गों ने राजधानी पटना तथा भोजपुर जिलों में संगीन वारदातों को अंजाम देकर खौफ का माहौल खड़ा किया हुआ है। बताया जाता है कि रंजीत चौधरी गिरोह की रंगदारी बिहार तथा झारखंड के कई जिलों में चलती है।बड़े पैमाने पर भू माफिया गिरी, रंगदारी वसूली तथा कांटेक्ट किलिंग के मामलों में इस गैंग की संलिप्तता रहती है। एसटीएफ को रंजीत चौधरी की तलाश थी।जिसे लेकर एसटीएफ के द्वारा कई जिलों में सेक्रेट्र ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में एसटीएफ ने रंजीत चौधरी को धर-दबोचा रंजीत चौधरी की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस ने राहत के साँस ली है। आपको बता दे बिहार झारखंड में इसकी दबदबा चलता था । आरा में कई स्थलों पर जमीन कब्जा तथा चिकित्सको से रंगदारी की मांग का मामला दर्ज है ।